Google Pixel 7 Pro पर पाओ 26000 का भारी डिस्काउंट, मिलेगा बहुत ही कम कीमत पर

Google Pixel 7 Pro, भारतीय बाज़ार में गूगल के फ्लैगशिप एंड्राइड फोन Google Pixel 7 Pro को काफी पसंद किया जाता है। प्रीमियम फीचर्स होने की वजह से यह फोन काफी महंगे दाम में मिलता है। इस वजह से कई लोग Google Pixel 7 Pro को खरीदने से पीछे हट जाते हैं। लेकिन कंपनी की तरफ से Google Pixel 7 Pro Discount Price के साथ बेचा जा रहा है। इस Offer का लाभ लेकर आप कम दाम में इस फोन को खरीद सकते हैं। आइये आपको Google Pixel 7 Pro Offer & Features के बारे में बताते हैं।

Google Pixel 7 Pro
Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 7 Pro Processor

Google के इस फोन की परफोर्मेंस काफी शानदार है। Google Pixel 7 Pro Processor Speed बेहतरीन है। कंपनी ने इसमें Google Tensor G2 chipset दिया है जो Octa-Core CPU के साथ काम करता है। इसमें Mali-G710 MP7 GPU भी दिया गया है। इससे Google Pixel 7 Pro performance और भी बेहतर हो जाती है।

Google Pixel 7 Pro Display

इसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है। Google Pixel 7 Pro Display 6.7-inch है, जो एक LTPO AMOLED स्क्रीन है। इसमें 120Hz refresh rate दिया गया है, जो  HDR10+ support करता है। इसका resolution 1440 x 3120 pixels है। Google Pixel 7 Pro Screen Protection के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। इसके अलावा यह फोन IP68 dust/water resistant के साथ आता है।

Google Pixel 7 Pro Camera

google ने अपने इस फ़ोन में Triple Camara Setup दिया है। Google Pixel 7 Pro Main Camara 50 MP का दिया गया है। इसमें आपको 48 MP का टेलीफोटो लैंस और 12 MP का अल्ट्रावाइड लैंस मिलता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने Google Pixel 7 Pro में 10.8 MP Front Camara दिया है।

RAM & Storage

Google Pixel 7 Pro आपको RAM और Storage के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट के साथ आता है। इसमें आपको 8GB or 12GB RAM का विकल्प मिलता है। वही मेमोरी के लिए 128GB/256GB/512GB विकल्प मौजूद हैं।

Battery

Google Pixel 7 Pro Powerful Battery के साथ आता है। इसमें आपको 5000 mAh non-removable battery मिलती है। यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 23W की wired charging और wireless charging फीचर दिया गया है। आप महज आधे घंटे में 50% बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। Google Pixel 7 Pro Connectivity के लिए इसमें Wi-Fi 6e, Bluetooth 5.2, NFC, and USB Type-C 3.2 दिया गया है।

गूगल की नई पिक्सल सीरीज 8 आने की वजह से कंपनी Google Pixel 7 Pro को भारी डिस्काउंट के साथ बेच रही है। कंपनी के द्वारा गूगल पिक्सल 7 प्रो की कीमतों में कटौती की गई है। यदि आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से इस प्रीमियम फोन को Discount Offer के साथ खरीद सकते हैं। Google Pixel 7 Pro को 84,999/- की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।

Google Pixel 7 Pro 25% की छूट के साथ अब आप खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद आप Google Pixel 7 Pro Price 62,999/- रुपए ही रह जाता है। आपको सीधे तौर पर 22000/- का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको Google Pixel 7 Pro Bank Offer भी मिलता है। यदि आप ICICI Bank Credit Card से फोन को खरीदते हैं तो सीधे ही आपको 4000 का Google Pixel 7 Pro Discount Offer मिलता है। यानी आप कुल 26,000 रुपए के बड़े डिस्काउंट के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy सीरीज के इस 5G फोन पर मिल रहा बम्पर ऑफर, अभी उठाएं लाभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top