स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola के द्वारा भारत में पिछले कुछ वर्षों में कई सारे बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। ग्राहकों के द्वारा भी इन स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद किया गया। वहीँ अब कंपनी के एक बजट स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका आपके पास है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी कई सारे ऑफर्स मिलते हैं, जिनके तहत आप कंपनी के मोबाइल को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। Motorola G04s स्मार्टफोन पर इस समय आपको अच्छी छूट मिल रही है। आप इस स्मार्टफोन को 1000 से भी कम दाम के साथ खरीद सकते हैं। आगे आपको Motorola G04s डिस्काउंट और महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Table of Contents
ToggleMotorola G04s Discount Offer & Features
Processor: किसी भी स्मार्टफोन के लिए उसका Processor काफी महत्वपूर्ण होता है। Motorola G04s में आपको यूनिसेफ t606 Processor मिलेगा, जो कि शानदार परफॉर्मेंस देता है। आप बिना हैंग किए डेली टास्क बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
Display: कंपनी ने Motorola G04s Display Quality भी शानदार आती है। इसमें आपको 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है, जो कि IPS LCD आधारित Display है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा। यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Camara: कम दाम होने के बावजूद भी इसमें आपको ज्यादा मेगापिक्सल का Camara देखने को मिलता है। फोटोग्राफी के लिए Motorola G04s में कंपनी के द्वारा 50 मेगापिक्सल का Camara दिया गया है। एक कम कीमत वाले स्मार्टफोन के इतना शानदार Camara मिलना काफी मुश्किल है। इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
RAM & Storage: Motorola G04s स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम फोन जैसा स्टोरेज व रैम भी मिलती है। इतनी कम कीमत होने के बावजूद यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसी के साथ इसमें आपको 4GB की वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलता है। ऐसे में आपको कुल 8GB रैम मिल जाती है।
Battery: फोन को पावरफुल बनाने में Battery भी काफी महत्वपूर्ण होती है। Motorola G04s को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 5000 MAH की बड़ी और पावरफुल Battery डाली गई है। साथ ही यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आती है। इसमें आपको 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो कि कम बजट वाले फोन में अक्सर नहीं देखने को मिलता है।
Read More:
आ गई तारिख, इस दिन लॉंच होगा OnePlus Nord CE4 Lite भारत में, जाने कीमत और इसके फीचर के बारे में
Motorola G04s Discount Offer Price
Motorola के इस फोन पर मिल रहे Offer की बात करें तो आपको इस पर दो जबरदस्त Offer मिल रहे हैं। पहला तो आप बैंक Offer से लाभ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से यदि आप पेमेंट करते हैं तो आपको 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलता है। साथ ही आप 247 रुपए की शुरुआती EMI से भी इसे खरीद सकते हैं।
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर यह फोन Exchange Offer के साथ भी उपलब्ध है। यदि आप किसी अच्छी कंडीशन वाले स्मार्टफोन के साथ इसको एक्सचेंज करते हैं, तो मात्र 6100 रुपए में ही Motorola G04s को खरीद सकते हैं। यानी आपको 1000 रुपए से भी कम में यह फोन मिल जाएगा। इतने तगड़े Offer के साथ आप Motorola G04s खरीद सकते हैं।