Samsung Galaxy M34 5G फोन मिल रहा है, बहुत ही कम कीमत है, जल्दी करे आज ही खरीदे मौका न निकल जाए

Samsung Galaxy M34 5G, यदि आप एक नया 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहद ही जरूरी खबर है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस समय 5G स्मार्टफोन पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यदि आपको सैमसंग कंपनी के फोन पसंद है तो Samsung Galaxy M34 5G Offer Discount Price की जानकारी के बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

डेली यूज़ के लिए सैमसंग का Galaxy M34 5G फोन काफी शानदार है। यह आपकी फोटोग्राफी, गेमिंग, 5G इंटरनेट स्पीड जैसी सभी जरूरतों को पूरा कर देगा। यह एक बजट फ्रेंडली फोन भी है, जिसे आप बेहतरीन फीचर्स के साथ कम दाम में खरीद सकते हैं। यदि आपको भी कम दाम में एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन की आवश्यकता है तो आपको Samsung के इस स्मार्टफोन की डिटेल जरूर पढ़नी चाहिए। आगे आपको Samsung Galaxy M34 5G Processor, Camara, Battery समेत अन्य जानकारी के बारे में बताया गया है।

Samsung Galaxy M34 5G Display

Samsung Galaxy M34 5G Display की बात करें तो इसमें आपको 6.5-inch Super AMOLED display दिया गया है। यह स्मार्टफोन 120Hz refresh rate के साथ आता है। आप इसका इस्तेमाल सूरज की रौशनी में बिना परेशानी के कर सकें इसके लिए फोन में 1000 nits peak brightness दी गई है। Samsung Galaxy M34 5G Resolution 1080 x 2340 pixels का दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 को जोड़ा गया है।

Vivo T3 Lite 5G Sale Discount Offer | मिल रहा है बहुत ही कम कीमत पर ऐसा ऑफर फिर नही मिलेगा।

Samsung Galaxy M34 5G Processor

Samsung ने इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर दिया है जोकि 5 nm पर चलता है। Samsung Galaxy M34 5G Processor Speed के लिए इसमें Octa-core CPU लगाया गया है। अच्छे Graphics की परफोर्मेंस के लिए इसमें Mali-G68 GPU दिया है। यह फोन Android 13 के साथ One UI 6 पर चलता है। आप इसे Android 14 में भी अपग्रेड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G Camera

Samsung Galaxy M34 5G में Rear & Front दोनों ही कैमरा बेहतरीन है। इसके Rear Camara की बात करें तो इसमें 50 MP primary camera दिया गया है। इसके अलावा 8 MP ultrawide camera और 2 MP depth sensor शामिल किया है। इसके फ्रंट कैमरे पर नजर डालें तो यह 13 MP का मिलेगा। इसके अलावा इसके कैमरा में आपको LED flash, panorama, HDR जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Battery and Charging

सैमसंग का Galaxy M34 5G दमदार बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 6000 mAh non-removable Li-Po battery का इस्तेमाल किया है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy M34 5G में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कम समय में ही आप इस फोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Price In India | बाइक में मिल रहे है

RAM and Storage

Samsung Galaxy M34 5G में आपको 6GB और 8GB RAM के विकल्प मिलते हैं। इसके साथ ही आपको 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलता है। इसमें USB Type-C 2.0, OTG सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको Fingerprint, accelerometer, gyro, compass, virtual proximity sensor भी देखने के लिए मिलते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G Discount Offer Price

Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैमसंग के इस फोन पर इस समय 38 प्रतिशत की भारी छूट ग्राहकों को ऑफर की जा रही है। बता दे कि सैमसंग ने Galaxy M34 5G को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ₹24999 की कीमत के साथ लिस्ट किया था। 38% डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को मात्र ₹15165 रुपए में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा Samsung Galaxy M34 5G Bank Offer से भी आप अतिरिक्त रुपए बचा सकते हैं। यदि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड आपके पास है तो इससे आपको 5% की बचत मिल जाएगी। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको ₹1250 की अतिरिक्त छूट मिलती है। ऐसे में आपको Samsung Galaxy M34 5G Discount Offer Price का लाभ जरूर उठाना चाहिए।

Samsung A05 पर मिल रहा है, बहुत ही अच्छा डिस्काउंट ऑफर इससे अच्छा मौका फिर नही मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top